Translations:Cave of Symbols/1/hi
प्रतीकों की गुफा संत जरमेन (Saint Germain) का आश्रयस्थल है। यह स्थान अमरीका के रॉकी माउंटेन्स (Rocky Mountains) स्थित टेबल माउंटेन (Table Mountain) में है। यह पृथ्वीलोक पर आने वाले कई आविष्कारों का एक मह्त्वपूर्ण केंद्र होगा। इस आश्रयस्थल के साथ संत जरमेन दो अन्य आश्रयस्थलों का प्रयोग करते है। वे हैं: ट्रांसिल्वेनिया (Transylvania) की राकोज़ी हवेली (Rakoczy Mansion) और रॉयल टेटन रिट्रीट (Royal Teton Retreat) की प्रकाश की गुफा (Cave of Light)।