Translations:Cave of Symbols/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:12, 4 January 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

आप एक बहुत बड़ी गुफा से होते हुए एक पहाड़ के अंदर प्रवेश करते हैं - पहाड़ गुलाबी और सफेद पत्थरों से सजा हुआ है - और दो सौ फीट चौड़े एक गुंबदाकार कक्ष में पहुँचते हैं। यह कक्ष सतरंगी स्टैलेक्टाइट्स (stalactites) से ढका हुआ है। इन सतरंगी स्टैलेक्टाइट्स की बनावट किन्ही गुप्त चिन्हों के जैसी है। ये गुप्त चिन्ह ईश्वर की इंद्रधनुषी किरणों एवं फ़ोहट (fohat) की रिहाई की ज्यामितीय कुंजियाँ है तथा इनसे निकलने वाली ऊर्जा पूरे अमरीका में फैली है और यहां के लोगों पर अत्यंत महत्वपूर्ण प्रभाव डालती है जो उनकी चेतना में स्वर्ण युग और खोई हुई विरासत की याद डालती है। गुफा का नाम इन्हीं प्रतीकों के आधार पर पड़ा है।