Translations:Christ/12/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:51, 26 February 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

इसलिए, भगवान के पुत्रों और पुत्रियों को उनके आंतरिक प्रकाश के अनुरूप (commensurate) दिखने में सहायता करने के लिए ग्रेट व्हाइट ब्रदरहुड (Great White Brotherhood) के गुरुओं ने दिव्यगुरूओं (ascended master) और उनके सन्देशवाहक (messenger) के माध्यम से अपनी शिक्षाएं प्रकाशित की हैं। संत जर्मेन (Saint Germain) ने इस वर्ग के सदस्यों को क्रमिक मासिक पाठ प्रदान करने वाली कीपर्स ऑफ द फ्लेम बिरादरी (Keepers of the Flame Fraternity) की स्थापना की है, जो दुनिया भर में जीवन की लौ को बनाए रखने के लिए समर्पित है। शिष्यत्व (discipleship) की दीक्षाओं के सफल समापन से पहले, व्यक्ति को "ईश्वर के पुत्र" शब्द के बजाए ईश्वर की संतान के रूप में संदर्भित किया जाता है। ईश्वर का पुत्र पूर्ण ईश्वरत्व को दर्शाता है जिसमें मनुष्य की जीवात्मा ईश्वर का आत्मा में लीन हो जाती है। ईसा मसीह इसका एक उदाहरण हैं।