Translations:Goddess of Liberty/7/hi
अटलांटिस के जलमग्न होने से ठीक पहले, स्वतंत्रता की देवी ने मंदिर में स्थापित स्वतंत्रता की लौ को सुरक्षित रूप से दक्षिणी फ्रांस में श्वेत महासंघ के एक अन्य आकाशीय स्थल चैटो डी लिबर्टे में पहुंचा दिया था। प्रलय में जब अटलांटिस डूब गया, तो ईश्वर ने सूर्य मंदिर को आकाशीय सप्तक में ले लिया। इसके बाद से ब्रदरहुड ऑफ़ लिबर्टी मंदिर के भौतिक स्थल के ठीक ऊपर आकाशीय तल से अपने सभी कार्य करता रहा है।