Translations:Goddess of Liberty/34/hi
हृदय की त्रिदेव ज्योत में सन्निहित स्वतंत्रता की आत्मा के प्रति उनके पूर्ण समर्पण की वजह से उत्थान के बाद इन्हें स्वतंत्रता की देवी की उपाधि दी गयी, जो पृथ्वी पर स्वतंत्रता की ब्रह्मांडीय चेतना के प्राधिकारी के रूप में पदक्रम में इनके कार्यालय का सूचक है।