Translations:Decree/5/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:31, 23 March 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

बुक ऑफ जोब (Book of Job) में लिखा है, "जब तुम किसी बात के लिए डिक्री करोगे तो वह तुम्हारे लिए स्थापित कर दी जायेगी; और तुम्हारा मार्ग प्रकाशित हो जाएगा।" [1] ईश्वरत्व की सभी प्रार्थनाओं में डिक्री सबसे शक्तिशाली है। इसके बारे में आईज़ेयाह ने "कमांड ये मी (Command ye me)" (४५:११) में लिखा है, यही प्रकाश का वास्तविक आदेश है जो, "लक्स फिएट" के रूप में, भगवान के बेटों और बेटियों का जन्मसिद्ध अधिकार है। यह परमेश्वर का आधिकारिक शब्द है जो मनुष्य के ईश्वरीय स्वरुप और आत्मा के नाम से बोला गया है ताकि परमेश्वर की इच्छा और चेतना के माध्यम से पृथ्वी पर रचनात्मक परिवर्तन लाया जा सके और पृथ्वी पर सब कुछ वैसा हो जाए जैसा कि स्वर्ग में है।

  1. Job 22:28.