Translations:Mother/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:55, 30 March 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

स्वयं ईसा मसीह ने अल्फा और ओमेगा (Alpha and Omega) को पिता-माता भगवान के सर्वोच्च प्रतिनिधियों के रूप में मान्यता दी - इसमें अल्फा पिता और ओमेगा को माता का रूप है। जो लोग आध्यात्मिक उत्थान के बाद चेतना की स्त्री ध्रुवीयता को ग्रहण करते हैं, उन्हें दिव्य महिला गुरु कहते हैं। ये दिव्य महिला गुरु, प्रकाश के सप्तक में मौजूद स्त्रियोचित गुणों से युक्त सभी प्राणियों के साथ मिलकर दुनिया में दिव्य माँ की लौ पर ध्यान केंद्रित करतीं हैं। यहां हम एक और बात बता दें कि क्योंकि स्वर्गीय मेज़बान दिव्य पूर्णता प्राप्त कर चुके होते हैं वे उभयलिंगी होते हैं और अपनी इच्छानुसार ईश्वर के किसी भी गुण (स्त्री या पुरुष) पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।