Translations:Dweller-on-the-threshold/1/hi
आत्म-विरोधी, कृत्रिम रूप, उच्च चेतना (वास्तविक रूप) का विरोधी, स्वच्छन्द इच्छा (free will) के अत्यधिक दुरूपयोग से उत्पन्न अहंकार (जो अशुद्ध ह्रदय में अयोग्य ऊर्जा के बलक्षेत्रों का समूह है), अवचेतन मन से उत्पन्न पाशविक आकर्षण शक्ति आदि को परिभाषित करने के लिए मानसिक दहलीज़ पर नकरात्मक रूप शब्द का प्रयोग किया जाता है। यह ईश्वर, आत्मा और जीवात्मा के आत्मा से मिलन का शत्रु है। मानसिक दहलीज़ पर नकरात्मक रूप से मनुष्य का सम्पर्क उसके भावनात्मक शरीर या सूक्ष्म शरीर और मणिपुर चक्र के माध्यम से होता है।