Translations:Jesus/20/hi
बाद में सेठ के यहां एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम एनोस रखा गया। [1] इस प्रकार, सेठ (पुनर्जन्मित एबिल) में ईसा मसीह के आध्यात्मिक बीज के पुनर्जन्म और नवीनीकरण के माध्यम से पृथ्वी पर रहनेवाले भगवान के बेटे और बेटियों को एक बार फिर से शक्तिशाली ईश्वरीय उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
- ↑ Gen। ४:२६.