Translations:Elementals/31/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:51, 4 May 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

मुझे इलिनोइस (Illinois) के शिकागो (Chicago) शहर के पास की एक घटना याद है। मैं अपनी कार में शिकागो जा रहा था, जैसे ही हम शिकागो के निकट पहुंचे, हमने देखा कि पूरे क्षेत्र पर तूफानी बादल छाये हुए हैं। काला आसमान चक्रवात और बवंडर की निशानी को आतंकित कर रहा था। इसलिए जब हमें शहर के ऊपर छाये इस खतरे का एहसास हुआ, तो कार में बैठा हमारा पूरा समूह तुरंत सिल्फ़्स से, सिल्फ्स करने में जुट गया।