Translations:Elementals/40/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:31, 6 May 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

आपमें से कुछ लोगों को पक्षियों और अन्य जीव-जंतु के प्रति मेरे प्रेम के बारे में याद होगा कि कैसे वे बिना किसी डर के मेरे पास आते थे। अधिकांश जानवरों में डर मानव जाति की अपनी भावनाओं का परिणाम है जो जन मानस के माध्यम से जानवरों पर प्रक्षेपित किया गया है। प्रागैतिहासिक काल से चली आ रही मनुष्य की जीवित रहने की प्रवृत्ति आत्म-रक्षा की तीव्र इच्छा को बनाए रखती है। जंगली जानवरों के साथ अतीत की मुठभेड़ों की यादें एक दस्तावेज़ और एक स्वचालित प्रतिबिंब को जीवित रखती हैं जिससे मनुष्य कुछ जंगली जानवरों की उपस्थिति को महसूस करते समय रक्षात्मक मुद्रा ग्रहण कर लेता है।