Translations:Gabriel and Hope/4/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 18:42, 6 August 2024 by PoonamChugh (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

गेब्रियल, ख्रीष्‍ट-जन्म-घोषणा (Annunciation) के देवदूत हैं जिन्होंने मेरी (Mother Mary) का इन शब्दों के साथ अभिवादन किया था, आप धन्य हैं क्यूँकि आप और प्रभु एक रूप हैं: आप महिलाओं में धन्य हैं।"[1] गेब्रियल प्रत्येक भावी मां को एक आत्मा के आगमन की खुशखबरी के साथ सलाम करते हैं, जिसके लिए उन्हें बच्चे के शरीर-रूपी मंदिर को तैयार करने का विशेषाधिकार भी प्राप्त है। वह आने वाले बच्चे की उच्च चेतना के इलेक्ट्रॉनिक पैटर्न को माँ के आभामंडल के भीतर रखते है ताकि माँ और बच्चे के शरीर के मौलिक तत्व (body elemental), उनकी उच्च चेतना के निर्देशन में, एक साथ काम कर सकें। देवदूत बच्चे से उसके पिछले जन्मों में विकसित और कारण शरीर (causal body) में संग्रहीत उच्चतम और सर्वोत्तम प्रतिभाओं को स्थापित करने के लिए माता-पिता के साथ मिलकर काम करते हैं।

  1. Luke १:२८।