Translations:Lord of the World/10/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 16:48, 3 September 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "वे सभी लोग हमारे घर के आस पास इकट्ठे हो गए और पहले उन्होंने मेरी प्रशंसा और मेरे प्रति उनके असीम प्यार के गीत गाये। इसके बाद उनके प्रवक्ता ने बोलना शुरू किया। ये प्रवक्ता वही थे जिन्ह...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

वे सभी लोग हमारे घर के आस पास इकट्ठे हो गए और पहले उन्होंने मेरी प्रशंसा और मेरे प्रति उनके असीम प्यार के गीत गाये। इसके बाद उनके प्रवक्ता ने बोलना शुरू किया। ये प्रवक्ता वही थे जिन्हे आज आप विश्व के स्वामी गौतम बुद्ध के नाम से जानते हैं। उन्होंने हमसे कहा, "हमने पृथ्वी पर जाने के आपके संकल्प के बारे में सुना है। हम जानते हैं कि आप पृथ्वीवासियों की त्रिदेव ज्योत को बनाये रखना चाहते हैं। आप हमारे गुरु हैं, हमारे भगवान् हैं तथा हमारा जीवन भी हैं। हम आपको अकेले नहीं जान देंगे, हम भी आपके साथ पृथ्वी पर चलेंगे।"[1]

  1. Elizabeth Clare Prophet, The Opening of the Seventh Seal: Sanat Kumara on the Path of the Ruby Ray, दूसरा अध्याय