Translations:Lord of the World/18/hi
गौतम आकाशीय स्तर पर स्थित शंबाल्ला के प्रधान हैं - शम्बाला पहले पृथ्वी पर था पर फिर विभिन्न कारणों से इसे भौतिक स्तर से उठा लिया गया। अनेकानेक युगों से श्वेत महासंघ के संवाहकों ने लौ और शंबाल्ला के बुद्ध के लिए भौतिक स्तर पर संतुलन बनाए रखा है। इस तरह ब्रह्मांडीय आत्मा मैत्रेय के चयनित दूत जीसस का पवित्र ह्रदय एक ऐसा द्वार है जिसके माध्यम से मैत्रेय, गौतम और सनत कुमार रुपी पिता के प्रकाश को पृथ्वी के असंख्य लोगों तक पहुँचाया जाता है।