Translations:Portia/12/hi
इस समय, जीवन के चक्रों ने मांग की है कि स्वर्ण युग (golden age) की तैयारी में न्याय के तराजू को संतुलित किया जाए और मानव जाति में से कुछ ने यह अनुरोध करना शुरू कर दिया था कि दैवीय न्याय को फिर से स्थापित किया जाए,
इन प्रार्थनाओं को सुनकर ९ अप्रैल, १९३९ को पोर्शिया ने अपने उत्थान के बाद पहली बार कुछ कहा। वह कभी-कभार ही बोलती हैं, लेकिन जब भी वह बोलती हैं तो पूर्ण संतुलन बनाने का उनका दिव्य गुण (जो तराजू के द्वारा दिखाया जाता है) उन सभी के बल क्षेत्र में स्थापित हो जाता है जो इन्हें सुनते हैं।