Translations:Mary, the mother of Jesus/33/hi
कुंभ युग माँ और पवित्र आत्मा का युग है। इस युग में हमें ईश्वर के मातृ रूप का अनुभव भी करना है और उसे व्यक्त भी। ईश्वर के स्त्री रूप को समझने के बाद ही हम स्वयं में इन दोनों स्वरूपों - स्त्री और पुरुष - की रचनात्मकता - सुंदरता, सृजनात्मकता, अंतर्ज्ञान, प्रेरणा को उभार सकते हैं।