Translations:Mystery school/1/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:26, 23 December 2024 by RajKumari (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

जब स्त्री और पुरुष ने स्वतंत्र इच्छा का गलत उपयोग करके पवित्र अग्नि का दुरुपयोग किया तब उन्हें गार्डन ऑफ ईडन (भगवान मैत्रेय का रहस्यवादी विद्यालय) से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद से श्वेत महासंघ ने रहस्यवादी विद्यालय और आश्रय स्थल बनाये रखे हैं। ये स्थान पवित्र अग्नि के ज्ञान कोष हैं और इन्हें समरूप जोड़ियों को तब प्रदान किया जाता है जब वे जीवन के वृक्ष को बनाये रखने के लिए निर्धारित अनुशासन का पालन करने में खरे उतारते हैं।