Translations:Mystery school/2/hi
पतन (जानबूझकर चेतना के निचले स्तरों में उतरना) के बाद, श्वेत महासंघ ने लेमुरिया और एटलांटिस पर रहस्यवादी विद्यालय खोले जहाँ उन सभी लोगों को उच्च आध्यात्मिक ज्ञान सिखाया जाता था जो सिद्ध पुरुष के अनुशासन को बनाए रखने के लिए तैयार थे। बुद्ध का संघ, कुमरान में एस्सेन समुदाय, और क्रोटोना में पाइथागोरस का विद्यालय इस रहस्यवादी विद्यालयों के अंतर्गत आते हैं। ऐसे अन्य विद्यालय हिमालय, सुदूर पूर्व और मिस्र, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में भी खोले गए थे।