Translations:Dweller-on-the-threshold/15/hi
"अवचेतन मन की दहलीज़ पर स्तिथ कृत्रिम रूप" थियोसोफिस्ट रेजिनाल्ड डब्ल्यू. मैकहेल (Theosophist Reginald W. Machell) (लगभग 1895) द्वारा बनाई गई पेंटिंग में है। मैकहेल ने बताया कि यह एक ऐसे व्यक्ति को दिखाती है जो “ईश्वरीय मार्ग से बाहर स्वयं की छाया जिसका वह सामना करता है।” फिर भी अंततः दीक्षा प्राप्त व्यक्ति “अपने आत्मिक चेतना के द्वारा दूरदर्शी ज्ञान” तक पहुँचता है।