Translations:Kuan Yin/61/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:44, 15 March 2025 by PoonamChugh-old (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

कुआन यिन (Kuan Yin) को ड्रैगन (dragon) पर खड़े हुए भी चित्रित किया जाता है। ड्रैगन चीन देश और चीन के दिव्य वंश का प्रतिनिधित्व करता है। यह श्वेत महासंघ (Great White Brotherhood) की संपूर्ण आत्मा का भी प्रतीक है। बुक ऑफ़ रेवेलशन (Book of Revelation) में ड्रैगन को जानवरों के शक्तिदाता के रूप में दिखाया गया है। इन सब बातों का निष्कर्ष यह है कि ड्रैगन महान पदक्रम का एक विचाररूप है - प्रकाश या फिर अन्धकार की शक्तियों का प्रतीक।