Translations:Kuthumi/19/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:19, 20 March 2025 by PoonamChugh (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

फ्रांसिस (Francis) और क्लेयर (Clare) के जीवन से जुड़ी कई किंवदंतियों में से एक सांता मारिया डेगली एंजेली (Santa Maria degli Angeli) में उनके भोजन के समय ईश्वर के बारे में दिए गए व्याख्यान से समबंधित है। व्याख्यान इतना मधुर था की सभी सुननेवाले अपना आपा खो उसमें मंत्रमुग्ध हो गए। तभी अचानक गांव के लोगों ने देखा की कॉन्वेंट और जंगल दोनों जगह आग लगी हुई है। सभी लोग आग बुझाने के लिए तेजी से आगे दौड़े तब आग की उस तेज रोशनी में उन्हें लोगों का एक छोटा समूह दिखाई दिया; उन्होंने देखा कि समूह के लोगों की भुजाएँ स्वर्ग की ओर उठी हुई थीं।