Translations:John the Beloved/9/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:39, 21 August 2025 by JaspalSoni (talk | contribs) (Created page with "यीशु के पुनरुत्थान के बाद हुए उत्पीड़न के दौरान यूहन्ना कुछ समय के लिए यरूशलेम में रहा। पतरस और पौलुस की शहादत के बाद, यूहन्ना एशिया माइनर के सबसे बड़े शहर इफिसुस में बस ग...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

यीशु के पुनरुत्थान के बाद हुए उत्पीड़न के दौरान यूहन्ना कुछ समय के लिए यरूशलेम में रहा। पतरस और पौलुस की शहादत के बाद, यूहन्ना एशिया माइनर के सबसे बड़े शहर इफिसुस में बस गया, जहाँ पौलुस ने अपनी मिशनरी गतिविधियाँ केंद्रित की थीं। एक परंपरा है, जिसकी पुष्टि टर्टुलियन और जेरोम ने भी की है, कि डोमिनियन के शासनकाल के दौरान, यूहन्ना को रोम ले जाया गया था जहाँ उसे उबलते तेल से भरे एक कढ़ाई में डालकर मार डालने का प्रयास चमत्कारिक रूप से विफल कर दिया गया था। (यह वही अग्नि परीक्षा है जिसका सामना शद्रक, मेशक और अबेदनगो ने भी किया था।[1]) वह कढ़ाई से सकुशल बाहर निकला और फिर उसे पतमुस द्वीप पर निर्वासित कर दिया गया। यहीं उसने प्रकाशितवाक्य की पुस्तक प्राप्त की और उसे दर्ज किया।

  1. दानिय्येल 3:20–26.