Translations:Maha Chohan/20/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:16, 13 December 2025 by PoonamChugh (talk | contribs)

गुलाबी-लौ (pink-flame) के देवदूत भी महा चौहान के सेवा में तैनात रहते हैं। साथ के लौ कक्ष में, क्रिस्टल फ़ाख़तों (Dove) से सजे क्रिस्टल (crystal) प्याले में एक सफेद लौ स्थिर है, जिसमें गुलाबी रंग की झलक है और आधार पर सोना है, जो दिव्य प्रेम की शक्तिशाली चमक बिखेरती है। ये देवदूत इन लपटों की किरणों को पृथ्वी के चारों कोनों तक, उन सभी के हृदयों तक पहुंचाते हैं जो पिता-माता ईश्वर से सांत्वना और पवित्रता की कामना करते हैं।