ब्रह्माण्ड

From TSL Encyclopedia
This page is a translated version of the page Cosmos and the translation is 100% complete.
Other languages:

इस नाम वाले ब्रह्मांडीय जीव के लिए, शक्तिशाली ब्रह्मांड देखें

ब्रह्माण्ड की कल्पना एक अनुशासित, लयबद्ध, एवं संयुक्त स्व-समावेशी प्रणाली (system) के रूप में की गयी है। समय (time) और स्थान (space) में जो कुछ भी मौजूद है - प्रकाश की तरंगें, शरीरों की ताकतें, तत्वों के चक्र - जीवन, बुद्धि, स्मृति, अभिलेख सभी ब्रह्माण्ड में शामिल हैं। इसमें भौतिक धारणा से परे आयाम भी शामिल हैं जो मौजूद तो हैं पर अभी तक देखे नहीं गए हैं - ये आत्मिक ब्रह्मांड का हिस्सा हैं और प्रकाश की जाली के रूप में पदार्थ ब्रह्मांड के साथ सह-अस्तित्व में रहते हैं और पदार्थ ब्रह्माण्ड में अंतर्वेधन भी करते हैं।

हमारी माँ के पदार्थ ब्रह्मांड में ज्ञात और अज्ञात ब्रह्मांडों की संपूर्ण भौतिक/सूक्ष्म रचना शामिल है। पिता की ब्रह्मांडीय आत्मा हमें चारों तरफ से घेरे रहती है। यह उस आतंरिक रूपरेखा पर पर्दा डालती है जो सार्वभौमिक दिमाग ब्रह्माण्ड और कर्म के स्तरों को बनाती है।

स्रोत

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation