शक्ति, ज्ञान और प्रेम
Outdated translations are marked like this.
[[Special:MyLanguage/threefold flame|त्रिज्योति लौ] की त्रिमूर्ति - शक्ति पिता का प्रतीक है, ज्ञान पुत्र का और प्रेम पवित्र आत्मा का। हृदय के भीतर इन तीनो ईश्वरीय गुणों का संतुलन ही व्यक्ति के ईश्वरत्व को ओर बढ़ने की प्रथम आवश्यकता है।
हिंदू धर्म के अनुसार इन तीनो देंवो के गुण इस प्रकार हैं: (1) ब्रह्माजी सृष्टि की रचना करते हैं, (2) विष्णु सृष्टि के संरक्षक हैं, और (3) शिव, बुराई का नाश करने वाले/ जीवात्माओं का उद्धार करने वाले हैं।
पूर्वी परंपरा के अनुसार, दिव्य माँ एक सार्वभौमिक शक्ति है जो आत्मा की इस त्रिगुणात्मक ज्योत के प्रकाश और चेतना को अपने बच्चों के अनमोल हृदयों के माध्यम से पदार्थ ब्रह्मांड में संचारित करती है।
इसे भी देखिये
स्रोत
Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.