Translations:Great Divine Director/14/hi

From TSL Encyclopedia

और इस तरह उस अचूक दिशा के नियम के रूप में ईश्वर की पूजा करने वाले अनाम व्यक्ति को महान दिव्य निर्देशक के रूप में जाना जाने लगा। ईश्वर की आराधना करने के फलस्वरूप वह आराध्य बन गए। और इसके बाद, ब्रह्मांडीय पदक्रम में कार्यालय मिलने के बाद, महान दिव्य निर्देशक, उनकी ईश्वरीय पहचान बन गई।