Translations:Great Divine Director/3/hi

From TSL Encyclopedia

वह बहुत समय पहले सभी दीक्षाओं में उत्तीर्ण हो कर ब्रह्मांडीय सेवा के स्तर पर विस्थापित हो गए थे, जिसके फलस्वरूप उन्हें सातवीं मूल जाति के मनु बनने का योग्य माना गया। प्रत्येक मूल वंश के मनु अपनी संपूर्ण जनवंश के विकास के लिए दिव्य योजना का निर्धारण करते हैं। प्रत्येक वंश के मनु एक निश्चित अवधि में अपने अंतर्गत पृथ्वी पर आने वाली सम्पूर्ण जीवात्माओं का एक आदर्श रूप हैं - पृथ्वी पर आने वाली ये सभी जीवात्माएं उन्ही मनु की दिव्य छवि हैं। महान दिव्य निर्देशक के अंतर्गत सातवीं मूल वंश के मनुष्यों का जन्म सबसे पहले दक्षिण अमरीका में होना तय है।