Translations:Lord of the World/12/hi

From TSL Encyclopedia

भौतिक सप्तक से विश्व के स्वामी की पुकार का जवाब देने वाले इन अलौकिक प्रकाशवाहकों में से सबसे पहले गौतम थे और दूसरे मैत्रेय। दोनों ने ही बोधिसत्व का मार्ग अपनाया और बुद्धत्व प्राप्त किया - पहले गौतम ने और फिर मैत्रेय ने। और इस प्रकार वे दोनों सनत कुमार के मुख्य शिष्य बन गए - एक ने अंततः विश्व के स्वामी का पद ग्रहण किया और दूसरे ने ब्रह्मांडीय आत्मा और ग्रहिय बुद्ध (Cosmic Christ and Planetary Buddha) का।