Translations:Maha Chohan/30/hi

From TSL Encyclopedia

मृत्यु के समय जब जीवात्मा का पारगमन होता है, तब भी महा चौहान मनुष्य के साथ होते हैं । इस समय वे जीवन की लौ और पवित्र श्वास को वापिस लेने के लिए आते हैं। जीवन की लौ और आकाशीय शरीर में लिपटी हुई जीवात्मा तब पवित्र आत्मिक स्व में लौट जाती है। इसी प्रकार, महा चौहान जीवन के हर एक मोड़ पर हमारे साथ रहते हैं। यदि आप निर्णय लेते समय एक पल का विराम लें, ईश्वर का ध्यान करें और कहें - ईश्वर, आइये, मुझे समझाइये - तो आप उनकी मंत्रणा सुन पाएंगे।