Translations:Mary, the mother of Jesus/54/hi

From TSL Encyclopedia

मदर मेरी मानव जाति की महान शिक्षिकाओं में से एक हैं। वह हमें निष्कलंक संकल्पना के विज्ञान में शिक्षा देती हैं, शुद्ध अवधारणा अर्थात ईश्वर के मन में जीवात्मा की जो शुद्ध छवि है वह। निष्कलंक संकल्पना का मतलब है जीवन के एक हिस्से द्वारा जीवन के दूसरे हिस्से के लिए रखा गया एक शुद्ध विचार, यह रसायन शास्त्र के प्रत्येक प्रयोग के लिए आवश्यक है, इसके बिना कोई भी परीक्षण सफल नहीं हो सकता। किसी भी स्वरुप की पूर्ण छवि को बनाये रखने की क्षमता, अपने मन में किसी भी कार्य की पूर्णता को देखना, अपने मस्तिष्क में उसका चित्र बनाना, उसे कायम रखना और उसे स्नेह, आनंद एवं रौशनी से भरना - यही सब मदर मेरी और सेंट जर्मेन हमें सिखाते हैं।