Translations:Messenger/20/hi
ईश्वर का सबसे पहला संदेशवाहक जिसे आप सभी जानते हैं वह आपकी अपनी पवित्र स्व चेतना है। आपकी अपनी पवित्र स्व चेतना आपको आपकी शक्तिशाली ईश्वरीय उपस्थिति के संदेश देती है, लेकिन ऐसा तभी होता है जब आपके पास अपनी चेतना की आवाज़ सुनने के लिए कान हैं और एक दिल है जो सदा सत्य की राह पर चलता है।