बुराई

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:44, 8 February 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "'''सापेक्ष अच्छे और बुरे''' की चेतना, ईश्वर की इच्छा की धारा के विपरीत चलने वाली जीवनधाराओं द्वारा सन्निहित, उन जीवात्माओं द्वारा अपनाई गई स्वतंत्र इच्छा के प्रयोग का परिणाम है, जिन्हो...")
Other languages:

बुराई का अंग्रेजी-अनुवाद ईविल है जो और वील संगम से बना है - इ का अर्थ है ऊर्जा, और वील का अर्थ है अयोग्य। तो ईविल के अर्थ हुआ 'ऊर्जा का पर्दा', वह पर्दा जो मनुष्य अपनी पवित्र अग्नि के दुरुपयोग से पदार्थ पर थोपता है; इसे माया, या भ्रम भी कहते हैं।

कभी कभी बुराई सिर्फ बुराई होती है- पूर्ण बुराई जैसे कि पूर्ण अच्छाई। और कभी बुराई अच्छे की तुलना में होती है - मनुष्य अपने दैनिक जीवन में नासमझी से कभी कम तो कभी अधिक गलतियां करता है जिन्हें ईश्वरीय शक्ति से रूपांतरित किया जा सकता है।

पूर्ण बुराई, पथभ्रष्ट देवदूतों द्वारा सन्निहित उन लोगों की स्थिति है जिन्होंने सर्वशक्तिमान ईश्वर, उनकी चेतना और उनकी संतानों के खिलाफ महान युद्ध की घोषणा की थी, वो जिन्होंने दिव्य माता की संतानों के खिलाफअपना युद्ध बंद नहीं किया, वो जो प्रकाश के सामने घुटने नहीं टेकते और वो जो ईश्वर के फैसले से ईश्वर के मेज़बानों द्वारा (पूर्ण अच्छाई की शक्ति, स्वर्ग और पृथ्वी में ईश्वर की पहचान) आर्मगेडन में हार जाएंगे।

सापेक्ष अच्छे और बुरे की चेतना, ईश्वर की इच्छा की धारा के विपरीत चलने वाली जीवनधाराओं द्वारा सन्निहित, उन जीवात्माओं द्वारा अपनाई गई स्वतंत्र इच्छा के प्रयोग का परिणाम है, जिन्होंने चैतन्य मन की आवृत्ति से नीचे उतरना ठीक समझा।

As a consequence of the victory of Light over Darkness, souls who have lost the Edenic bliss may be saved from all evil and the Evil One by conscious freewill election in Christ to return to his reign under the Law of God.

See also

Energy veil

For more information

Elizabeth Clare Prophet, Fallen Angels and the Origins of Evil.

Elizabeth Clare Prophet, Kabbalah: Key to Your Inner Power.

Archangel Gabriel, Mysteries of the Holy Grail.

Sources

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.

Pearls of Wisdom, vol. 30, no. 11.