Translations:Messenger/20/hi

From TSL Encyclopedia

ईश्वर का सबसे पहला संदेशवाहक जिसे आप सभी जानते हैं वह आपकी अपनी पवित्र स्व चेतना है। आपकी अपनी पवित्र स्व चेतना आपको आपकी शक्तिशाली ईश्वरीय उपस्थिति के संदेश देती है, लेकिन ऐसा तभी होता है जब आपके पास अपनी चेतना की आवाज़ सुनने के लिए कान हैं और एक दिल है जो सदा सत्य की राह पर चलता है।